ऊना के कंवर अस्पताल में शुरू हुआ ऐएनओ रेक्टल सेंटर, बवासीर, भगंदर व गुदा रोगों का होगा बेहतर इलाज
ऊना ( जसवाल ) ऊना के पुराना होशियारपुर रोड स्थित कंवर अस्पताल में ऐएनओ रेक्टल सेंटर की शुरुआत हुई यहां पर बवासीर, भगंदर व अन्य गुदा रोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा। रविवार को डॉक्टर जगदीश्वर कंवर द्वारा ऐएनओ रेक्टल सेंटर केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में बवासीर, भगंदर व अन्य गुदा रोगों का चिकित्सा एवं क्षार सूत्र विधि द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे। इस केंद्र में डॉक्टर वीरबल ठाकुर बवासीर एवं गुदा रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं दी जाएगी। डॉक्टर वीरबल ठाकुर हाल ही में जिला आयुर्वेद अस्पताल धर्मशाला से शल्य विशेषज्ञ के पद से सेवा निवृत हुए हैं। डॉक्टर जगदीश्वर कंवर ने कहा कि कंवर अस्पताल ऊना में बेहतर इलाज लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाएं यहां पर रोगियों को मिल रही है अब इस केंद्र के खुलने से बवासीर आदि रोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा।