हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खिसकाता जनाधार देख कर बौखलाहट में गलत व्यानवाजी कर रहे
जसवाल, ऊना: भारतीय जनता पार्टी के लोग जनाधार खिसकने के चलते गलत व्यानवाजी पर उतर आए हैं यह बात जिला मुख्यालय स्थित रैस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा ने कहे, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक स्थिति से जुझने के वावजूद भी कार्य योजना वना कर धरातल पर उतार रही है। डॉ विजय डोगरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से प्रदेश की बिगड़ी हुई आर्थिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वजाए केंद्र सरकार से कुछ लाने के प्रदेश की सुख की सरकार को कोसने का काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बताऐं कि जो गांव उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में गोद लिए थे उन में कौन सा ऐसा काम कर दिया जिससे वह आदर्श गांव कहलाये जा सकें। जबकि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में लगातार डेरा जमाए हुए हैं इस से वह क्या सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा कि केंद्रीय मंत्री प्रदेश सरकार के साथ खड़े हो कर आपदा ग्रस्त जिलों के लिए केंद्र सरकार से कोई विशेष राहत राशि हिमाचल प्रदेश को दिलवाने का काम करते लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि प्रदेश सरकार को कोसने के अतिरिक्त वह कोई काम नहीं कर रहे। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खिसकाता जनाधार देख कर बौखलाहट में गलत व्यानवाजी कर रहे हैं। डॉ विजय डोगरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का कार्यक्रम “चलो गांव की ओर”सरकार गांव के द्वार”की शुरुआत की,जिस से आम जनमानस को बहुत लाभ होगा शुरू कर दी गई है।