42.41 लाख रूपये से निर्मित किया जाएगा बसोली खड्ड पुल: सत्ती
BHT news, ऊना, 30 जून: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत आज ग्राम पंचायत बसोली में ढेसी मोहल्ला के लिए बसोली खड्ड पर 42.41 लाख रूपये से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी कि बसोली खड्ड पर पुल बनाया जाए, जिसे आज पूर्ण किया गया है। सत्ती ने कहा कि 3 माह के भीतर इस ब्रिज को तैयार कर यहां की जनता को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि आज बसोली पंचायत के लिए नए आयाम को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बसोली पंचायत में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं तथा कुछ कार्य प्रगति पर हैं। ऊना से मलाहत-बसोली-तलाई सड़क को 31 करोड़ रूपये की राशि खर्च करके डबल लेन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बसोली गांव के युवाओं को खेलने के लिए एक बेहतर स्थान मिले इसके लिए बसोली खड्ड पर बनने वाले पुल के साथ लगते ग्राउंड को आने वाले समय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए। सत्ती ने कहा कि बसोली में 45 लाख रुपये लागत की पेयजल योजना का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा बसोली में एक और पुरानी पेयजल योजना का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा जिस पर 40 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 8 लाख की राशि व्यय करके रावमापा स्कूल बसोली की चारदीवारी बनाई गई हैं। 3 लाख रूपये से रक्कड़-बसोली रोड़ पर पेवर ब्लाॅक लगाए गए हैं। ग्राम पंचायत बसोली में वर्षा के पानी से क्षतिग्रस्त हुए मुख्य रोड़ से अबादी दर्शन सिंह के घर तक का रास्ता 2 लाख रूपये से बनाया गया है। 3 लाख से मनोज कुमार से शारदा देवी के घर तक इंटरलोकिंग पेवर ब्लाॅक लगाने का कार्य किया गया है। 66.87 लाख रूपये से ऊना-बसोली से पीजीआई सैटेलाईट सेंटर लिंक रोड़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सत्ती ने बताया कि समूर चैक डैम की तर्ज पर बसोली में भी चैक डैम तैयार करने के लिए लगभग 1.50 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है। इस चैक डैम के बनने से इस क्षेत्र में खेतों को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध करवाने में लाभदायक सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त 91.53 लाख रूपये से पीएचसी बसोली के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 4.46 करोड़ रूपये से बसोली के वार्ड 1 लवाणा मोहल्ला से लम्लैहड़ी बाया संधाल लिंक रोड़ बनाया जाएगा जिसकी डीपीआर तैयार कर भेज दी गई है और शीघ्र ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, बीडीसी सदस्य परमिंदर कौर, प्रधान शशि देवी, उप प्रधान बलदेव कुमार, एसई पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, पूर्व उप प्रधान सतनाम सिंह, पुष्पिंद्र पाल, जोगिंद्र विंदरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।