हड़ताल पर बैठे जिला परिषद् के अंतर्गत कर्मचारी व अधिकारी को विभाग में समायोजित कर सरकार इनको पे-कमीशन के लाभ दे
BHT news (ऊना) ग्राम पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास ) संघ ऊना जिला की बैठक जिला अध्यक्ष जुगल किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चर्चा उपरान्त पारित हुआ कि जिला परिषद् के अंतर्गत जो कर्मचारी व अधिकारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं सरकार को यथासंभव हल निकालकर इनको विभाग में समायोजित करके इनको पे-कमीशन के लाभ दे देने चाहिए ताकि वर्षों से कार्यरत इन कर्मचारियों को भी न्याय मिल सके तथा पंचायतों के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की अड़चन पैदा न हो। ग्राम पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास ) संघ ऊना कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित में शीघ्र फैसला करना चाहिए जिससे उनके परिवारों का भी भला हो सके। इस बैठक में अध्यक्ष जुगल किशोर के अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत पंचायत सचिव जितेंदर कुमार, सुरिन्दर कुमार, चन्द्रशेखर, रवि कुमार, पिरथी चंद, प्रवीन परमार,शिव कुमार, शैलेन्द्र कुमार, जोगिन्दर, वीर सिंह, अनूप कुमारी, राजेश कुमार, अनिल पठानिया, पूजा कुमारी, संगीता उपस्थित रहे