लीगेसी योजना 31 मार्च तक बढाने पर सीएम का आभार-वशिष्ठ
ऊना, 22 मार्च। जिला टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट एसडी वशिष्ठ ने प्रदेश सरकार द्वारा लीगेसी केसीस रेजोलेशन योजना को 31 मार्च तक बढाने पर सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है। वशिष्ठ ने कहा कि राज्य सरकार ने लीगेसी केसीस रेजोलेशन योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढा दी है। जिसका लाभ व्यापारी वर्ग के साथ-साथ राज्य सरकार को भी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जीएसटी लागू होने से पहले वैट के बकाया की वसूली के लिए लीगेसी योजना की शुरूआत की है। जिसकी अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित करके बकाया टैक्स जमा कराने को कहा था। लेकिन कोरोना महामारी व मार्च माह में बैंको की हडताल व अन्य छुट्टियों के चलते व्यापारियों व उघमियों को लीगेसी योजना के तहत वैट के पैंडिंग केसो के टैक्स जमा नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पडा था। वशिष्ठ ने कहा कि व्यापारी व उद्यमियों की समस्या को देखते हुए जिला टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लीगेसी केसीस रेजोलेशन योजना को 31 मार्च तक बढाने की मांग की थी।जिस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाकर राहत प्रदान की है। वशिष्ठ ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। उन्होंने व्यापारियों से इस योजना का लाभ उठाने का आहवान किया है।