गगरेट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने दाखिल किया नामांकन पत्र लोगों की भारी भीड़ उमड़ी
BHT news ( ऊना ) कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने जनसभा को भी संबोधित किया तथा बोले बीजेपी के राज में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है वहीं उन्होंने कहा कि गगरेट औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर इंडस्ट्री लगाई जाएगी और रोजगार के अवसर युवाओ को दिए जाएंगे। गगरेट विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को कांग्रेस के प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और इस अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चैतन्य शर्मा ने अपने पूरे दलबल के साथ शहर में मार्च निकाल शक्ति प्रदर्शन किया । इससे पूर्व पार्टी प्रत्याशी ने माता भद्रकाली माता के मंदिर में माथा टेक मां का आशीर्वाद लिया और फिर इसके बाद अपने पैतृक गांव भद्रकाली से नामांकन के लिए उनका काफिला गगरेट की तरफ बढ़ा । इस दौरान समर्थकों में जोश बढ़ा हुआ दिखाई दिया । नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चैतन्य शर्मा ने अपने समर्थकों पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस की एक जनसभा को संबोधित किया । इस जनसभा में चैतन्य शर्मा के समर्थन में समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई ।