कहा कि ये जो इंडि गठबंधन है यह अहंकार और घमंड से भरा हुआ
रणधीर जसवाल, ऊना: आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ऊना पहुचे जहा उंन्होने ऊना मुख्यालय के साथ लगती पंचायत मलाहत में बन रहे पीजीआई सैटलाइट सेंटर के निर्माण कार्य का जयज़ा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। वही उस के ऊपरांत वो ऊना के साथ लगते मैहतपुर पहुचे जहा उंन्होने ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ओर उनको आ रही समस्यो की जानकारी ली,उस के ऊपरांत केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एस डी कॉलेज भटौली मे युवा उत्सव में भाग लेने गए और छात्रो संग बातचीत की । वही पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट के निर्माण कार्य मे ज़रूर विलम्ब हुआ है ओर अब जब कार्य चल पड़ा है तो अब बहुत तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा। वही उंन्होने कहा कि ओपीडी ब्लॉक बनने की तैयारी शुरू हो गई है और अन्य भी जो भवन है उनका भी फाउंडेशन वर्क बहुत तेजी से चला हुआ है वही उंन्होने कहा कि अगर ओवरऑल देखा जाए तो निर्माण कार्य के अलग अलग भागो मे उसकी पूरी लेवलिंग और ग्रेडिंग चल रही है उंन्होने कहा कि आने वाले समय में 340 बिस्तर का एक शानदार अस्पताल सुविधाओं के साथ जनता को मिलने वाला है और मैं यह कह सकता हूं की आने वाले 12से15 महीने के बाद हमारे ना केवल जिला ऊना बल्कि हिमाचल के बहुत सारे जिलों के लोगों को चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मुझे लगता है कि साथ लगते पंजाब के इलाकों के लोग सैटलाइट सेंटर ऊना का लाभ उठा पाएंगे यहां पर लगभग हर तरह की सुविधा होगी जहां ओपीडी के साथ ओटी की सुविधा मिले गी वही साथ में स्पेशलिटी वार्ड व डॉक्टर वह अपनी सुविधाओं भी यहां पर देंगे । वही उंन्होने जानकारी देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट थोड़ा लेट ज़रूर हुआ है ओर उसके बहुत सारे कारण भी हैं जैसे पानी को लेकर बिजली को लेकर बहुत सारी चीजे हैं कहीं राज्य सरकार तो कहीं केंद्र सरकार तो कहीं एजेंसी हर किसी की वजह से इसमें कहीं ना कहीं विलम्ब हुआ है लेकिन जो भी देरी हुई अब उसके बाद निर्माण कार्य में कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़ेंगे स्वयं स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली मे इसकी बैठक की और मेरा उनसे आग्रह यही था कि हम इसके निर्माण कार्य मे और गति लाएंगे। और तेजी के साथ काम करेंगे। जो शुरू में ज्यादा समय लगा वह एजेंसी फाइनल करने में लगा था बहुत लंबा समय उसमें लग गया क्योंकि एजेंसी के चार बार टेंडर हुए तब तक कोई नहीं आ पाया था जब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तो कोई भी नियुक्ति नहीं हो सकती थी, अब काम जोरशोर से चल पड़ा है और उम्मीद है कि 2025 तक इस का निमार्ण कार्य समाप्त कर जनता को समर्पित किया जाएगा।वही उंन्होने पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में कहा कि ये जो इंडि गठबंधन है यह अहंकार और घमंड से भरा हुआ है हमने पहले दिन कहा था ना नेता है ना नीति है और ना नियत है और अपने साफ़ देखा ईनके नेता आपस में टकरा रहे हैं नियत में खोट नजर आता है और एक जैसी सोच तो है ही नहीं, एकेले पंजाब नहीं बंगाल देखेंगे तो वहां पर भी हाल ये ही है धीरे-धीरे और राज्य आने दीजिए सभी में इस तरह का हाल आप को दिखाई देगा और ऐसे ही बर्तन आपस में खड़कते हैं वैसे इनकी हालत होगी।