उपायुक्त ऊना ने किया कोविड केयर सेंटर पालकवाह का दौरा
BHT news, ऊना, 27 दिसंबर – कोरोना महामारी की संभावित लहर की रोकथाम के दृष्टिगत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला के हरोली उपमंडल में पालकवाह स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया तथा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के संभावित खतरे को देखते हुए जिला में कोविड-19 के लिए बनाए गए सभी संस्थानों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें कार्यशील किया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटा जा सके। राघव शर्मा ने बताया कि पालकवाह स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर भवन में कोविड-19 लिए कोविड केयर सैंन्टर बनाया गया है, जहां पर कोविड-19 संबंधी जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भविष्य में देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट पाए जाने तथा नए मामले आने की स्थिति में पालकवाह कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि पालकवाह के अलावा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में बेड व अन्य उपकरण भी उपलब्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के संभावित खतरे की रोकथाम के दृष्टिगत समय रहते आवश्यक दवाओं एवं वस्तुओ का भंडारण करना सुनिश्चित करें। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि देश में कोरोना लहर के संभावित खतरे को देखते हुए पूरे जिला में एक मॉक ड्रिल की जा रही है तथा इस दौरान कोविड-19 इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है तथा ऑक्सीजन संयंत्र सहित सभी उपकरणों की कार्यात्मक जांच की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल, डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर (कोविड) डॉक्टर अजय अत्री, नोडल ऑफिसर मेकशिफ्ट अस्पताल पालकवाह डॉक्टर संजीव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।