2700 अखबार बिकती थी डोगरा न्यूज एजेंसी में अब सिर्फ 700 के लगभग अखबार रह गई जिसमे से भी रोजाना 100 से 120 अखबार बच रही हैं छुट्टी वाले दिन तो 150 से 200 अखबार बच रही
राजीव (बंगाणा) जिला ऊना उपमंडल बंगाणा के अंर्तगत सन 1997 से बंगाणा में डोगरा न्यूज एजेंसी के नाम से मशहूर अखबार एजेसी बिकने की कगार पर पहुंच गई है। न्यूज एजेंसी के प्रबंधक अजीत डोगरा ने आज मीडिया से बताया कि 1997 से मेरे पिता जी स्वर्गीय कर्म चंद डोगरा और मैं अजीत डोगरा , भाई अश्वनी डोगरा, भाई सुभाष डोगरा अखबार बेचने का कार्य करते थे जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण सही तरीके से चला हुआ था और हम कुटलेहड के हर कोने तूतडू से कोहडरा,तलमेहड़ा से भाखड़ा,रशोह से लेकर समूरकलां तक अखबार पहुंचाते थे जिससे हमारी रोजी रोटी बढ़िया तरीके से चली हुई थी। पिता जी के देहांत के बाद मैंने और मेरे भाइयों ने एजेंसी को संभाला, मेरे दोनों भाइयों सुभाष और अश्वनी की मृत्यु के बाद कैसे तैसे मैंने अकेले ही डोगरा न्यूज एजेंसी को संभाला है। पिछले अढ़ाई साल पहले पूरे भारत में वैश्विक महामारी फैलने के कारण लॉकडॉन लगने की वजह से मेरा सारे का सारा धंधा चौपट हो गया जहां पर मेरी कम से कम सभी अखबारों को मिलाकर लगभग 2700 अखबार बिक जाती थी परंतु लॉकडाउन की वजह से अब हालत ऐसी हो गई है कि डोगरा न्यूज एजेंसी में सिर्फ 700 के लगभग अखबार रह गई है जिसमे से भी रोजाना 100 से 120 अखबार बच रही हैं और छुट्टी वाले दिन तो 150 से 200 अखबार बच रही है जिसकी वजह से मेरा खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा, अब तो हालात ऐसे हैं कि अपनी जमा पूंजी में से ही अखबारों की पेमेंट जमा करवानी पड़ती है।
जितनी अखबार की डिमांड एजेंसी की तरफ से है उतनी ही अखबार डोगरा न्यूज एजेंसी के नाम पर भेजी जाएं नहीं तो मैं अखबार के काम को छोड़ दूंगा
डोगरा न्यूज एजेंसी के प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि दैनिक_जागरण, पंजाब केसरी, अमर उजाला, उत्तम हिंदू, दैनिक सवेरा, हिमाचल दस्तक, दिव्य हिमाचल, आपका फैंसला, दैनिक भास्कर , The Times India,The tribune, The Hindu, Hindustan Times, Economic time, Business time , Yug marg सभी अखबारों के ब्यूरो को बताना चाहता हूं कि जितनी अखबार की डिमांड एजेंसी की तरफ से है उतनी ही अखबार डोगरा न्यूज एजेंसी के नाम पर भेजी जाएं नहीं तो मैं अखबार के काम को छोड़ दूंगा और जितने भी न्यूजपेपर बच रहे हैं उनकी कोई भी भरपाई मेरे द्वारा नहीं की जाएगी। डोगरा न्यूज़ एजेंसी के प्रबंधक अजीत डोगरा ने बताया कि सभी सर्कुलेशन इंचार्ज अपनी मर्जी से ही अखबारें डोगरा न्यूज एजेंसी के नाम पर भेज रहे हैं सर्कुलेशन इंचार्ज डोगरा न्यूज एजेंसी को उतनी ही अखबार भेजें जितनी एजेंसी की ओर से डिमांड की जाए अन्यथा मुझे मजबूरन अखबारों का काम भी छोड़ना पड़ेगा जिसके लिए डोगरा न्यूज एजेंसी किसी भी प्रकार से जिम्मेवार नहीं होगी।