ऊना में 6 जून का होने वाला ड्राईविंग टेस्ट रद्द
BHT news,ऊना, 5 जून। क्षेत्रीय लाईसंेसिंग प्राधिकरण ऊना के द्वारा निर्धारित गुरुवार 6 जून को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट की आगामी तिथि बारे सूचित कर दिया जाएगा।