ऊना शहर में बुजुर्गों को अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़क के बीच चलना पड़ रहा, क्षेत्रीय अस्पताल में भी असुविधाओं से वरिष्ठ नागरिकों हो रही परेशानी
BHT news, ऊना, 24 जुलाई: अरनियाला सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक गांव अरनिया वरिष्ठ नागरिक भवन में, प्रधान राजेश सैनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें एसोसिएशन के महामंत्री देवराज सैनी, उपप्रधान राजिंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्याम लाल सैनी, साबका प्रधान सोहन लाल सैनी, लाजकुमार सैनी, रामपाल धीमान श्यामलाल सैनी और संतोष सैनी ने भाग लिया। बैठक में सरकारी हस्पताल में मिल रही सुविधाओं बारे चर्चा हुई। वरिष्ठ नागरिकों ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा की हॉस्पिटल के अंदर वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही सुविधाएं बहुत ही कम हैं। बुजुर्गों में होने वाली आम बीमारियों, हर्ट प्रॉब्लम, यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम, न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम इत्यादि के डॉक्टर हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं हैं। वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल की लिफ्ट काम नहीं कर रही है। बुजुर्गों को दूसरी तीसरी मंजिल पर चढ़ना बहुत मुश्किल होता है। पिछली सरकार ने घोषणा की थी की मुस्कान योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त डेंचर दिए जाएंगे पर वह उपलब्ध नहीं है। बाजार में हाईवे की हालत बहुत नाजुक है, सड़कों के दोनों किनारों पर किन्हीं तत्वों ने कब्जा करके रखा हुआ है । बुजुर्गों को अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़क के बीच चलना पड़ता है। इस बारे में कई बार समाचार पत्रों में भी आ चुका है किंतु अभी तक बुजुर्गों को कोई राहत नहीं मिली है। बुजुर्गों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है की वह उनकी समस्याओं पर गौर करें और उनका समाधान करें। आज की बैठक में यह फैसला लिया गया की बुजुर्ग अपनी एक दिन का पेंशन मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे। इसके अलावा अरनियाला सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जल्दी ही डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा कोष में पैसा भेजेगी।