जसवाल, ऊना (15 मई)- उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि होम क्वारंटीन के नियमों की अनुपालना बेहद आवश्यक है और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराएं। यह बात डीसी ने आज सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ बैठक में कही। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी व पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर भी उपस्थित रहे। बैठक में डीसी ने कहा कि होम क्वारंटीन के नियम न मानने वालों पर कार्रवाई अति आवश्यक है जिसकी सूचना जिला मुख्यालय को भी भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रेड जोन से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वालों को अनिवार्य तौर पर संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाता है। उन्हें होम क्वारंटीन में तभी भेजा जाता है यदि उनकी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आए। डीसी ने बताया कि ग्रीन व ऑरेंज जोन से आने वाले लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के दौरान यदि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण पाए जाएं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन में रहना होगा और जिनमें ऐसे कोई लक्षण न हो, उन्हें होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए जाते हैं। संदीप कुमार ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए।

होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज कराएं मामलाः डीसी संदीप कुमार
होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज कराएं मामलाः डीसी संदीप कुमार
कोरोना पॉजीटिव ने परिवार के सदस्यों को भी खतरे में डाला,सामने आया एक और कोरोना पॉजिटिव, जिला में अब दो हुए एक्टिव केस
हरोली उपमंडल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है और जिला ऊना में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिसमें से 16 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति रेड जोन मुंबई से लौटा था, लेकिन इसने एक पास मोहाली से ऊना का बनवा लिया। मोहाली ओरेंज जोन में है, इसलिए इसे होम क्वारंटीन में रखा गया था। लेकिन बाद में परिवार के सदस्यों ने उस पर जांच कराने का दबाव बनाया। व्यक्ति में कुछ फ्लू जैसे लक्षण थे, इसलिए इसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया और अब टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद इस व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को खतरे में डाल दिया है। उपायुक्त ने कहा कि अब संक्रमित व्यक्ति की मां, पत्नी और छोटी बच्ची को भी क्वारंटीन किया गया है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और व्यक्ति संक्रमित के साथ मोहाली से आया था, जिसकी पहचान कर ली गई है और उसका भी टेस्ट कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर के प्रदेशों से आ रहे व्यक्ति सही जानकारी दें और अपने परिवार को इस तरह के खतरे में न डालें। यह सभी के लिए सही है। पास के लिए गलत जानकारी देने पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है।