ऊना में 24 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक देशभर की 11 उच्च न्यायालय की टीमें तथा एक सर्वोच्च न्यायलय की टीम भाग लेगी
BHT news, ऊना: सोमवार ऊना में हिमाचल प्रदेश लॉयर्स टीम और लॉ अवेयरनेस सोसाइटी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को सोसाइटी के चेयरमैन अधिवक्ता अमरिंदर सिंह राणा द्वारा संबोधित किया गया। अमरिंदर सिंह राणा ने बताया कि ऊना में 24 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक ऑल इंडिया लॉयर्स T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पाँचवा संस्करण होने जा रहा है जिसमें देशभर की 11 उच्च न्यायालय की टीम तथा एक सर्वोच्च न्यायलय की टीम भाग लेगी। राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लॉयर्स टीम और लॉ अवेयरनेस सोसाइटी को यह ऑल इंडिया टूर्नामेंट करवाने का मौक़ा मिला है । इससे पूर्व यह संस्करण भुवनेश्वर, लखनऊ और नोएडा में हो चुका है । कल उद्घाटन मैच में हिमाचल प्रदेश के न्यायाधीश संदीप शर्मा मुख्यतिथि के नाते इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे । राणा ने बताया कि इस टूर्नामनेट में देश के कई उच्च नायालयों तथा सर्वोच्च न्यायालयों के कई न्यायाधीश मुख्य अतिथि के नाते रहने वालें हैं । राणा ने बताया की इस टूर्नामेंट के लिए ऊना में तीन ग्राउंड किए हैं तथा सभी मैचों की लाइव कवरेज अलग अलग चैनलों पर रहेगी। इस पत्रकार वार्ता में अमरिंदर सिंह राणा के साथ सोसाइटी के उपाध्यक्ष पंकज नेगी, सचिव राकेश चौहान (मोनू) कोष्याध्यक्ष विश्वजीत सिंह, मीडिया प्रभारी अजय चौहान, टूर्नामेंट के सह संयोजक मनदीप चंदेल तथा सह संयोजक राकेश रत्तन अधिवक्ता मौजूद रहे ।