हिम्कैप्स लॉ कॉलेज बढेडा 13 जुलाई को करवा रहा है केंपस प्लेसमेंट
जसवाल, ऊना: हिम्कैप्स लॉ कॉलेज बढेडा 13 जुलाई को अपने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कर रहा है यह जानकारी इस स्थान के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह संस्थान अपने छात्रों की प्लेसमेंट के लिए तीन लीगल फर्म को आमंत्रित किया है 13 जुलाई कोग एर्जीना लीगल एंड टेक सॉल्यूशन जीरकपुर में साक्षातकार ऑनलाइन रखे गए हैं इस संस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि संस्थान में आने वाले समय में अधिक से अधिक लीगल फार्मो से एम ओ यू साइन करने जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि इस इस तरह के आयोजन से छात्रों को लाभ होगा अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शैक्षिनिक सत्र 2024-25 व बच्चों के लिए बी ए. एल. एल. बी. ऑनर्स और एलएलबी के लिए एडमिशन जारी है इच्छुक छात्र और छात्राएं 31 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं।