कहा कांग्रेस ने अपनी 10 गारंटियों को पूरा नहीं किया अभी तक आश्वासन ही दिखाए जा रहे
BHT news, ऊना: प्रदेश आपदा और विपदा के दौर से गुजर रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने डीजल के दामों में तीन रुपए वृद्धि कर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा शहरी इकाई के मीडिया प्रभारी विक्की सैनी ने मंगलवार को जारी प्रेस बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को आपदा के समय लोगों को राहत देनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है। विक्की सैनी ने कहा कि पिछले सात महीनों में सरकार ने दो बार डीजल पर वैट बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय प्रदेश में डीजल वैट में 17 रुपए कटौती की गई थी। उस समय 4.40 रुपए डीजल पर वैट लगता था। अब दो बार वैट से जनता को डीजल पर 10.40 रुपए वैट देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी 10 गारंटियों को पूरा नहीं किया है। अभी तक आश्वासन ही दिखाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कहीं थी, लेकिन अभी तक एक भी युवा को नौकरी नहीं दी गई। युवा वर्ग नौकरी के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि महंगाई का रोना रोने वाली कांग्रेस सरकार ने महंगाई चरम पर पहुंचा दी है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए है। उन्होंने कहा कि सुख की सरकार अब लोगों के लिए दुख की सरकार बन गई है।