प्रथम आईआरवीएन बनगढ़ से इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर व सब इंस्पेकर राजेश कुमार सेवानिवृत्त हुए
BHT news,ऊना: प्रथम आईआरवीएन बनगढ़ से बुधवार को इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर व सब इंस्पेकर राजेश कुमार सेवानिवृत्त हुए। इनकी सेवानिवृत्ति पर स्टाफ अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से बनगढ़ में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार ने उनकी लंबी सेवाओं की सराहना की और उनकी सुखद रिटायरमेंट लाइफ की कामना की। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमांडेंट तरनजीत सिंह ने भी दोनों सार्थियों की सेवाओं की प्रशंसा की और अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य करने के साथ सेवानिवृत्ति पाने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर ने 38 साल पुलिस विभाग की सेवा में लगाए, जबकि सब इंस्पेक्ट राजेश कुमार ने 37 साल 10 माह की सेवाएं दी। दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों ने विभाग में लंबी सेवा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों व स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त किया।उन्होंने पुलिस सेवा में आए युवाओं को ईमानदारी,मेहनत व लगन से कार्य करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट तरनजीत सिंह,एसीओ कुलविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी,एसिस्टेंट कमीशनर टैक्स ऑडिट यूनिट रजनीश डोगरा, हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर भी मौजूद रहे।