आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 14 जून को
BHT news,ऊना, 12 जून। आईटीआई ऊना में हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड हरिद्वार, उत्तराखंड द्वारा 14 जून को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मकैनिक, मकैनिक मोटर व्हीकल व वेल्डर टेªड में आईटीआई उत्तीर्ण लड़के और लड़कियां तथा इलैक्ट्रिशियन टेªड में केवल लड़कियां भाग ले सकती हैं। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 16,934 रूपये प्रतिमाह वेतन और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस अभियार्थियों को 22,348 रूपये के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, डेªस, सेफ्टी शूज़ व ट्रांस्पोर्ट सुविधा मिलेगी। साक्षात्कार में दसवीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर आना अनिवार्य होगा।