हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर भी होंगे पांचवीं बार, 5 लाख पार, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर की मार्गदर्शिका के आधार पर किया जाएगा काम
जसवाल, ऊना: जिला ऊना भाजपा युवा नेता अर्चित शर्मा ने विशेष बातचीत में कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो ने हिंदुत्व और हिमाचल की पैरवी व सनातन धर्म की रक्षा करते हुए अपनी विधायकी तक को खो दी है, ऐसे नेता को हम शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो ने राज्यसभा सांसद के लिए अपनी अंतरात्मा को भगवान श्रीराम के प्रति समर्पित करके एक हिमाचली को राज्यसभा सांसद के लिए वोट दिया था, जिसके चलते उन्हें सम्माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मात्र चंद घंटे में ही अयोग्य करार दिया गया था। वहीं अर्चित शर्मा ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो को जो आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है, उसके लिए कुटलैहड़ की जनता में काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो 15000 से अधिक मतों से जीतने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो में यह खास बात है कि वह जब निस्वार्थ भाव से किसी गरीब का काम करते हैं, तो उसमें पार्टी बाजी को छोड़कर अंतिम पंक्ति में बैठे गरीबों तक पहुंचना अपना दायित्व समझते हैं और यही कारण है कि आज एक बार फिर क्षेत्र की जनता उनका खुले दिल से समर्थन कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सूचनाओं के आधार पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर पिछले 20 वर्षों से कुटलैहड़ क्षेत्र का एक सशक्त नेतृत्व कर रहे हैं और क्षेत्र में एक ईमानदार और अच्छी पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर आगामी चुनाव में हम सभी की मार्गदर्शिका बनकर संगठन में काम करेंगे और जो सोशल मीडिया पर उनकी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह निराधार और राजनीति से प्रेरित भी हो सकती है। अर्चित शर्मा ने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार चुनावी मैदान में उतारे गए युवा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पांचवीं बार चुनावी मैदान में उतरे हैं और वह 5 लाख से अधिक मतों से विजयी होकर केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अबकी बार 400 पर का जो नारा लिखा गया है, उस नारे को लेकर देश की जनता काफी उत्साहित है कि 4 जून कब आए और केंद्र में एक बार फिर से जशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी देश की कमान संभाले।
।