22 जुलाई को जिला में 58 केंद्रों पर लगाई जाएगी प्रीकोशनरी डोज
BHT news, ऊना, 21 जुलाई: जिला ऊना में 22 जुलाई को कोविड -19 की प्रीकोशनरी डोज 58 केंद्रों पर लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के पात्र व्यक्त्यिों को आरएच अस्तपाल ऊना, आईएसबीटी ऊना, नागरकि चिकित्सालय अंब, चिंतूपर्णी, बंगाणा, गगरेट व हरोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुसाड़ा, थानाकलां, दौलतपुर चैक, दुलैहड़, भदसाली व बसदेहड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, चुरूडू, धर्मशाला महंतां, अकरोट, चक्क सराय, सोहारी, मरबाड़ी, अमलैहड़, कुठारबीत, पालकवाह, सलोह, पंजावर, खड्ड व बढे़ड़ा, स्वास्थ्य उप केंद्र टकारला, गंगोटी, थनिकपुरा, तनोह, अंदौरा, जरोला, गुगलैहड़, चलेट, सिंगां, नंगल खुर्द, कांगड़, पूबोवाल, बसाल, पनोह, कोटला कलां, जखेड़ा, बहडाला, रामपुर, नंगड़ां व लम्लैहड़ी, सोनिका प्राईवेट लिमिटेड अंब, अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन, एडब्ल्यूसी चंगर, पाॅलिटैक्निक अंबोटा, जीपी बडोह, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी पंडोगा, सूरी पोक्स बाथड़ी, क्रिमका फैक्ट्री बाथड़ी, शिव मंदिर पोलियां बीत, पंचायत घर रोड़ा व उनब्राको फैक्ट्री बाथड़ी में टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति यथा शीघ्र कोविड-19 की प्रीकोशनरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना महामारी की चुनौती से निपटा जा सके।