शिवसेना बालठाकरे करेगी 11 फरबरी को अयोध्या कारसेवको को समानित
BHT news,ऊना: शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता राजीव मनन ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष एस डी वशिष्ठ के दिशानिर्देश अनुसार श्री अयोध्या मे कारसेवा करने वाले कारसेवकों को सम्मानित करने की बात की गई है जिन्होंने राम जन्म भूमि में उस समय कारसेवा की थी। शिव सेना प्रदेश प्रवक्ता राजीव मनन ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 11 फरवरी दिन रविवार को हम इन कारसेवकों को ऊना के नटराज होटल वाद दुपहर 12वजे सम्मानित करेगे। ताकि उनके द्वारा दिये गए इस सराहनीय योगदान को सराहा जाए। उंन्होने कहा कि अगर कोई कार सेवक हमारी लिस्ट से अगर छूट जाता है तो वो इन दो नम्बरो पर सम्पर्क कर सकता है। 9816053884,9817242700 उंन्होने बताया कि अभी तक हमारे इस संदर्भ में कुछ कारसेवकों के नाम आये है उन नामो पर भी चर्चा की जा रही है उम्मीद है कि ओर भी कारसेवकों की सूची हमारे पास आने की सम्भवना है हमने इस सारे कार्यक्रम को लेकर एक कोर कमेटी का भी गठन किया है वो समाज के वभीन लोगो से सम्पर्क कर ऐसे लोगो की तलाश में जुटे है जिन्होंने उस समय अपना घर बार छोड़ कर अयोध्या में कार सेवा की थी।