शिव सेना ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कौष में दिए 11 हजार रुपए
जसवाल, ऊना: शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष शिव दत वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कौष में 11 हजार रुपए का डराफट नाईव तहसीलदार मेहतपुर वसदेहड़ा के इकबाल सिंह के माध्यम से दिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता जय दता एवं सह सचिव राजीव मेनन साथ रहे और शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष शिव दत वशिष्ठ ने कहा कि आपदा के समय में जो तकलीफ आम लोगों को सहनी पड़ रही है यह काफी दुखदायक है। शिव सेना हिमाचल इस विपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है।