सुमित शर्मा की ताजपोशी जिला ऊना के कांग्रेस सेवादल युवा विंग के जिला अध्यक्ष के रूप में हुई
जसवाल ( ऊना ) नँगल खुर्द के उपप्रधान व पूर्व में युवा कांग्रेस के सचिव व चिंतपूर्णी विधानसभा के प्रभारी सुमित शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर नई जिम्मेबारी सौंपी है व उनकी ताजपोशी जिला ऊना के कांग्रेस सेवादल युवा विंग के जिला अध्यक्ष के रूप में हुई है । सुमित शर्मा शुरू का सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ यह उनको एनएसयूआई के बीटन कालेज में कैंपस प्रेजिडेंट के रूप में चयन हुआ वही उसके बाद वह निरन्तर आगे ही बढ़ते गए । हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे कम उम्र का उप प्रधान बनना उनके नाम दर्ज है व उनके द्वारा अपने गांव का किया गया विकास आज मॉडल के रूप में उभर चुका है व उनके करवाए कार्य देखने दूर दूर से लोग उनके गांव आते है । सुमित शर्मा नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के हनुमान के रूप में जाने जाते है व युवा फायर ब्रांड नेता के रूप में उनकी छवि उभरी है । सुमित शर्मा कांग्रेस पार्टी की ओर से डिवेट में भाग लेते है व और विरोधी उनसे डिवेट करने से भागते है उनका बढ़ता कद उनके विरोधियो को छोटा करता रहा है व विरोधियो पर हमेशा भारी पड़े है जिसका परिणाम है आज उनके नाम का डंका बज रहा है। युवा कांग्रेस में सचिव पद जैसे महत्वपूर्व पद पर रहकर उन्होंने काम के साथ साथ चिंतपूर्णी विधानसभा का उनको प्रभारी लगाया गया यहां उन्होंने कांग्रेस को एकजुट कर आज काफी आगे खड़ा कर दिया है व उनके प्रभार में कांग्रेस ने कई प्रदर्शन कर जयराम सरकार पर जमकर हमले किये है । नेता विपक्ष मुकेश के खासमखास होने को चलते अब उनको कांग्रेस सेवादल के युवा विंग का जिला अध्यक्ष बनाया गया है जिसके लिए सुमित शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , कांग्रेस राज्य अध्यक्ष कुलदीप राठौर व कांग्रेस सेवादल के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन बबलू का धन्यवाद किया है व कहा कि उन्हें जो जिम्मेबारी दी गई है उसका निर्वहन ईमानदारी से होगा व जिला ऊना के पांचों ब्लॉक में जल्द कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा व हर विधानसभा से 500 युवाओ को कांग्रेस सेवादल की युवा विंग में जोड़ा जाएगा तथा उनका लक्ष्य आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में वापिस लेन का है ।