गुरू नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर बोले गोविंद सिंह ठाकुर
नीना गौतम कुल्लू, 12 नवंबर। गुरू नानक देव जी का जीवन भक्ति और वैराग्य से परिपूर्ण रहा है। उन्होंने समाज को जो शिक्षाएं और उपदेश दिए हैं वे सदैव प्रासंगिक रहेंगे। यह उद्गार वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरूद्वारा सिंघ सभा कुल्लू में गुरू नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने गुरू नानक देव जी के दर्शाए मार्ग का अनुसरण कर अपने जीवन को सार्थक बनाने का लोगों से आग्रह किया। गोविंद सिंह ने कहा कि गुरू की महिमा और कृपा पर सभी धर्मों के लोगों पर सदियों से आस्था रही है। साधु-संतो की संगत से व्यक्ति अपने जीवन के हर विकार सेमुक्ति प्राप्त कर सकता है। समाज में एक आदर्श जीवन जीने की विधाओं कोप्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में परम्पराओं, नैतिक मूल्यों का प्रवाह और सुसंस्कृत बनने का विचार केवल महान पुरूषों की संगत और उनके विचारों का अनुसरण से ही संभव है। उन्होंने कहा कि मानव शरीर बड़ी मुश्किल से प्राप्त होता है जहां ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है। अध्यात्म के समान कोई दौलत नहीं है जो व्यक्ति का बौद्धिक और वैचारिक विकास करता है। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से व्यक्ति व समाज की सेवा करना परमधर्म है और हमें ऐसे संस्कार और विचारों का संचार भावी पीढ़ी को देने की नितांत आवश्यकता है। गुरूद्वारा परिसर में होगी औषधालय व फिजीयोथेरेपी की सुविधा इस अवसर पर वन मंत्री ने गुरूद्वारा परिसर में बाबा नानक औषधालय, पिजीयोथेरेपी केन्द्र और बच्चों के ट्यूशन केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया। औषधालय में गरीब व जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपचार व दवाईयों की सुविधा प्रदान की गई है। कार सेवा दल कुल्लू अनेक सामाजिक कार्यों का निष्पादन नि:स्वार्थ भाव से कर रहा है और अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। मंत्री ने इस मौके पर गुरूद्वारे के लोगो का भी विधिवत विमोचन किया। इसके अलावा, गुरूद्वारा में प्रतिदिन लंगर का आयोजन किया जाएगा। यह लंगर पूर्व में सप्ताह में एक बार ही आयोजित किया जाता था। गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को गुरूद्वारे में निर्माण कार्यो के लिए पांच लाख रूपये की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने अपनी ओर से गुरूद्वारा के अन्य कार्य-कलापों के लिए एक लाख रूपये की राशि भी प्रदान की। इससे पूर्व, मंत्री ने काईस गांव का दौरा किया और भालू के हमले में घायल युवक का कुशलक्षेम पूछा और परिजनों से बातचीत की। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन संत हरबंस सिंह, वनमंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, अध्यक्ष गुरूद्वारा सिंह सभा जीएस बब्बु, कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह डांग, एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर के अलावा अमित सूद, युवराज बोद्ध, अरविंद चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।