वर्तमान सरकार की योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति तक पहुंचाः वीरेंद्र कंवर
BHT news, ऊना 19 सितंबर 2022- महान संत रविदास का संदेश न केवल दलित समाज बल्कि समूची मानवता के लिए अनुकरणीय है तथा भाजपा शासित सरकारों ने उनके उपदेश के अनुरूप कार्य कर दलित समाज व इससे जुड़ी शख्सियतों को सम्मान प्रदान किया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कला केंद्र समूर कलां के सभागार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा सरकारों ने ही अलग-अलग समय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास उन्नयन योजना तथा माता शबरी योजना जैसी अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं दलित समाज से जुड़ी महान शख्सियतों के नाम से आरंभ की तथा इसका सीधा लाभ अनुसूचित जाति समाज के परिवारों व उनसे संबंधित क्षेत्रों को मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही विशेष घटक योजना के तहत खर्च होने वाले बजट में बढ़ोतरी कर उसे अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में 25 प्रतिशत किया, जिससे अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में विकास को नई रफ्तार मिली। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपने कार्यकाल में संसद भवन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दलित समाज का सम्मान बढ़ाया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदेश की जनता ने जब-जब सत्ता की बागडोर भारतीय जनता पार्टी को सौंपी समूचे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास हुआ। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की जनता के निरंतर समर्थन से उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में 5 विभागों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ तथा उन्होंने प्रदेश की जनता के प्रति अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन किया। गत पौने 5 वर्षों के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 230 करोड़ पर सड़क निर्माण परियोजनाओं पर तथा 150 करोड़ पर भवन निर्माण कार्यों पर खर्च किए गए हैं। यही नहीं क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की मांग को सुदृढ़ करने के लिए 150 करोड़ रुपए विभिन्न पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा भविष्य में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में किसान के खेत तक सिंचाई की सुविधा हो इस के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण तथा जनहित से जुड़े विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी है। इसके अलावा 125 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पूरी तरह माफ कर बड़ी राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिना आय सीमा के पेंशन सुविधा प्रदान कर रही है।