हिमाचल की वेटी के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ दुरव्यवहार निंदनीय है वर्दी में रहकर ऐसा करना वर्दी का भी अपमान – शिवदत्त वशिष्ठ
BHT news,ऊना: मंडी की सांसद एवं हिमाचल की वेटी के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए दुरव्यवहार की शिव सेना हिमाचल प्रदेश कढ़े शब्दों में निंदा करती है। शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव दत्त वशिष्ठ ने कहा कि जिनके हाथ में जनमानस की सुरक्षा का दायित्व हे उन्ही के द्वारा ऐसा करना अति निंदनीय है। रोष प्रगट करने के और भी रास्ते हैं वर्दी में रहकर ऐसा करना वर्दी का भी अपमान है शिव सेना हिमाचल मांग करती है की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए