धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन 20 फरवरी को भगवान शिव की महिमा का किया जाएगा गुणगान जबकि 21 को चार पैहर की होगी पूजा

भजन गायक जस्सी हीर व सचिन शाह अपने भजनों से भोलेनाथ की महिमा का करेंगे गुणगान

जसवाल, ऊना ( 15 फरवरी ) सदाशिव मंदिर चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान प्रवीण शर्मा ने बताया कि धौम्येश्वर सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा को हर बार की तरह इस बार भी शिवरात्रि पर्व पर दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं को इसके आलौकिक दर्शन करने के अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि तलमेहड़ा गांव की रामगढ़ धार पर स्थित प्राचीन धौम्येश्वर सदाशिव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। सदाशिव मंदिर चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहले दिन 20 को भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया जाएगा जबकि 21 फरवरी को चार पैहर की पूजा होगी। उन्होंने कहा आयोजित होने वाले जागरण कार्यक्रम में सदाशिव लंगर कमेटी अंब पूरा सहयोग कर रही है। प्रधान प्रवीण शर्मा ने बताया कि मंदिर में 21 फरवरी को शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए ट्रस्ट द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हर वार की तरह मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को तलवाड़ा से गायक जस्सी हीर व रोपड़ से सचिन.शाह अपने भजनों से भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करेंगे। प्रवीण शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की भी काफी व्यवस्था है। मंदिर में 24 घंटे लंगर की भी व्यवस्था रहती है। दिन- रात किसी भी समय कोई श्रद्धालु मंदिर पहुंचता है तो लंगर की व्यवस्था हमेशा रहती है। दिव्यांगों की सुविधा के लिए हाल ही लिफ्ट की सुविधा शुरू की गई है जिससे दिव्यांग आसानी से पिंडी के दर्शन कर सकते हैं। शिवरात्रि पर्व पर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य मेजर रघुवीर सिंह, चेयरमैन सुखदेव सिंह, वाइस चेयरमैन चरणदास शर्मा, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह, सह कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, ट्रस्टी के रूप में राकेश धीमान, सुनील शर्मा, प्रीतम चंद शर्मा, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, विमला देवी, शोभा देवी, अशोक ठाकुर व सुभाष चंद शर्मा अपनी विशेष रूप से सेवाएं देंगे।
20 को होगा रक्तदान शिविर- सदाशिव मंदिर चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान प्रवीण शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर मंदिर में 20 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा अन्य ग्रामीण भी रक्तदान करेंगे। उन्होंने रक्तदानियों से आग्रह किया कि रक्तदान कर इस पावन पर्व पर पुण्य कमाऐं। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की एक टीम सुबह से ही मंदिर में उपलब्ध रहेगी।
कीर्तन हाल होगा श्रद्धालुओं को समर्पित- प्रवीण शर्मा ने कहा कि मंदिर में इन दिनों कीर्तन हाल में मार्बल लगाने का कार्य किया जा रहा है जो कुछ दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा और शिवरात्रि पर्व के दिन कीर्तन हाल श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा।