अवैध खनन और मैड़ी मेला में ट्रैफिक कंट्रोल पर रहेगी नजर – एसपी ऊना डॉ. कार्तिकेयन
जसवाल, ऊना ( 11 फरवरी) जिले में अवैध खनन, महिला उत्पीडऩ के मामलों के साथ आने वाले दिनों में मैड़ी मेला के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल पर जिला पुलिस की नजर है। यह बात ऊना में तीन दिन पहले पदभार संभालने वाले एसपी डॉ. कार्तिकेयन ने एनयूजे आई के साथ विशेष मुलाकात में कही। डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में खनन प्रक्रिया को समझने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुलाकात की गई है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिड टिप्परों के मामले में सर्वप्रथम भारतोलक संसाधनों की जरूरत है, ताकि जहां भी कोई ओवरलोडिड टिप्पर मिलता है तो उसका भार तोलने के उपरांत उसी लिहाज से चालान काटा जा सके। इसके अलावा सीमांत क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात करने के सुझाव पर एसपी बोले कि सीमा क्षेत्र पंडोगा में पुलिस चौकी है और बाथू क्षेत्र में स्थायी पुलिस कर्मियों की तैनाती की दिशा में पुलिस फोर्स की उपलब्धता के अनुसार विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडऩ या महिला सुरक्षा की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। इस संदर्भ में जिले के सभी पुलिस थाने और चौकी प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शाम के समय यदि किसी महिला को गंतव्य तक पहुंचने में कोई कठिनाई आती है, तो ऐसे हालात में पुलिस हर संभव मदद करेगी।
मैड़ी मेले के दौरान भारवाहक वाहनों में सवारियों के हिमाचल में प्रवेश को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पड़ोसी राज्य की विभिन्न ट्रक या टेंपो यूनियनों को निर्देश दिए जाएंगे कि मेले के लिए भारतोलक वाहनों की बुकिंग न की जाए। उन्होंने इसके लिए एचआरटीसी से अधिक से अधिक बसों का इंतजाम करने की दिशा में काम करने की बात भी कही, ताकि भारवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को बार्डर पर ही रोका जाए और आगे का सफर एचआरटीसी की बसों में हो पाए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के साथ मैड़ी मेला स्थल पर वाहनों की पर्किंग की भी उचित व्यवस्था हो, ऐसे प्रयास किए जाएंगे। एसपी ने एनयूजेआई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान किया कि वे समय-समय पर अपने बहुमूल्य सुझाव पुलिस को देते रहें, ताकि उनके अनुरूप व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा सके। इस अवसर पर एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिंद्रदेव आर्य, के अलावा संगठन के सदस्यों में मास्टर अमरीक सिंह, एमएल सहोड़, भारतभूषण, पंकज कतना, रोहित शर्मा, सुशील पंडित, अशोक कुमार, राजेश ठाकुर, अश्वनी सैनी, राजीव राठौर, शाम सैनी, पंकज चौपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।