कहा बंगाणा महाविद्यालय में हुई घटना चिंताजनक, कांग्रेस बिगाड़ रही माहौल
BHT news,बंगाणा: पिछले कल बंगाणा महाविद्यालय के छात्रों में हुई मारपीट की घटना पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि व्यवस्था परिवर्तन के साथ ही अब कुटलैहड़ में माफिया के साथ साथ गुंडागर्दी का माहौल भी बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कभी भी इस प्रकार की घटनाएं महाविद्यालय में नहीं हुई थी और पूर्व सरकार के समय में विद्यार्थियों को शिक्षा का माहौल दिया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में बंगाणा महाविद्यालय में एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमकॉम व पीजीडीसीए की कक्षाएं शुरू गईं और बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि इस बार एमकॉम के 90 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व छात्रों की मेहनत से बंगाणा कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल बना था जिसे बिगाड़ने में कांग्रेसी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस घटना में स्थानीय विधायक के रिश्तेदारों के सम्मिलित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए जो भी उचित होगा वो कदम उठाए जाएंगे।