मलाहत में बन रहे पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
जसवाल ( ऊना) वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि शहर से सटे मलाहत नगर स्थित पीर निगाह रोड के रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरपास या ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सती ने कहा कि करीब 2 वर्ष पूर्व इस सड़क को नेशनल हाईवे में शामिल कर लिया गया था। वही इस रोड के बन जाने के बाद ऊना से हमीरपुर तक चलने वाला अधिकतर ट्रैफिक इसी रोड से होकर गुजरेगा। जबकि इसी रोड पर जिला का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान पीजीआई सैटलाइट सेंटर भी निर्माणाधीन है। आने वाले समय में नेशनल हाईवे के बनकर तैयार होने और पीजीआई सैटलाइट सेंटर के शुरू होने के बाद इस रेलवे क्रॉसिंग से गुजरना लोगों के लिए आसान नहीं रहेगा। सत्ती ने कहा कि हाल-फिलहाल उना रेलवे स्टेशन तक करीब आधा दर्जन ट्रेनें पहुंच रही हैं। जिसके चलते करीब डेढ़ से 2 घंटे तक यह रेलवे फाटक बंद रहता है। आने वाले समय में इसी रोड पर पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में शुरू होगा ऐसे में लोगों का बड़े स्वास्थ्य संस्थान तक पहुंचना या इस रोड से हमीरपुर के लिए निकलना आसान नहीं होगा। भविष्य में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए अभी से संभावनाएं तलाश की जा रही हैं। जिसके चलते इस रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। ताकि भविष्य में रेल सेवाओं के चलते ना तो यातायात प्रभावित हो और ना ही लोगों का पीजीआई सेटेलाइट सेंटर तक पहुंचना दूभर हो पाए। सत्ती ने कहा कि उना का विकास उनकी प्राथमिकता है। वही विकास के चलते लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए इसका भी समाधान समय रहते किया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र से लोगों को रेलवे, सड़क और स्वास्थ्य तीनों सुविधाएं सुगमता से मिलती रहे। इस मौके पर एपीएमसी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा, जिला भाजपा के महामंत्री राजकुमार पठानिया, पूर्व पार्षद विनय आंगरा, समाज सेविका मोनिका सिंह, ठाकुर हरि सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।