खंड प्रारंभिक शिक्षा ऊना के तहत भरें जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के विभिन्न पद
BHT news, ऊना, 13 सितंबर: राजकीय माध्यमिक पाठशाला अरनियाला, कोटला खुर्द, लमलेहड़ा व भटोली में रिक्त रहे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के लिए आवेदन दोबारा आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों व वांछित दस्तावेजो़ं की स्वप्रमाणित फोटाकाॅपी सहित संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ऊना के कार्यालय में 24 सिंतबर तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज – उपनिदेशक ने बताया कि इन पदों के लिए संबंधित पंचायत सचिव अथवा संबंधित शहरी स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी दूरी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा/अनाथ/संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र, ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब ध्दयनीय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र, पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र, व एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल श्रेणी प्रमाण पत्र, इस आशय का प्रमाण पत्र कि प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नही है अथवा प्रार्थी के परिवार द्वारा पाठशाला हेतू भूमि दान की गई है सहित वांछित प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां आवेदन के साथ संलग्न करनी आवश्यक है।