यशपाल सिंह ने संभाला बीडीओ बंगाणा का कार्यभार
राजीव धीमान, बंगाणा ( 11 जून ) यशपाल सिंह ने वीरवार को बीडीओ बंगाणा का कार्यभार संभाल लिया है। पहले ही दिन उन्होंने अपने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की और खंड में किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत ढांचा मजबूत करने की दिशा में सभी मिलकर कार्य करेंगे और जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाएं। इससे पहले ऊना में बतौर बीडीओ कार्यरत रहे और अनेक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया। यशपाल सिंह हमीरपुर जिला के नादौन तहसील के गांव घलूं के निवासी हैं एक्साइज इंस्पेक्टर के तौर पर भी इन्होंने सेवाएं दी हैं उन्होंने कहा कि अपनी प्राथमिकताओं में अपनी पूरी टीम और ग्रामीण विकास पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिलकर जनता के लिए अलग से कल्याणकारी कार्य करेंगे