एस्टेरिस्क हेल्थ केयर में भरे जाएंगे 41 पद
BHT news, ऊना, 4 अगस्त: मैसर्ज़ एस्टेरिस्क हेल्थ केयर बेला बाथड़ी द्वारा 41 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में अलू-अलू मशीन आॅप्रेटर के 8 पद, बलिस्टर मशीन आॅप्रेटर के 5 पद, कोटिंग मशीन आॅप्रेटर के 2 पद, कम्प्रैशर मशीन आॅप्रेटर के 5 पद, ग्रानुलेशन आॅप्रेटर के 3 पद, एनालिस्ट कैमिस्ट के 4 पद, कैमिस्ट के 5, क्यूए मैनेज़र/सहायत प्रबंधक के 4 पद व हेल्पर-पैकिंग/फिलिंग मशीन के 5 पद भरें जाएंगे। अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे मैसर्ज एस्टेरिक हैल्थ केयर बेला बाथड़ी में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषयों में आईटीआई/डिग्री/डिप्लोमा तथा कम से कम 5 से 10 वर्ष अनुभव वाले अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।