विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में ऊना जिला में हुआ 77.17 प्रतिशत मतदान
BHT news, ऊना – ऊना जिला में 12 नवंबर 2022 को हुए विधानसभा चुनावों में 77.17 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला के सभी 515 मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 41-चिंतपूर्णी (अ जा) में 72.22 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला मतदान 75.94 प्रतिशत, पुरुष मतदान 68.65 प्रतिशत तथा ट्रांसजेंडर मतदान शत प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 42-गगरेट में 78.72 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला मतदान 82.05 प्रतिशत तथा पुरुष मतदान 75.46 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 43-हरोली में 80.77 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला 84.78 मतदान प्रतिशत तथा पुरुष मतदान 76.86 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 44-ऊना में 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला 80.61 मतदान प्रतिशत रहा तथा पुरुष मतदान 74.55 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र 45-कुटलैहड़ में 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला मतदान 80.64 प्रतिशत, पुरुष मतदान 72.24 प्रतिशत तथा ट्रांसजेंडर का शत-प्रतिशत रहा। उपायुक्त उन्होंने बताया कि जिला के हरोली विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 80.77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 72.22 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर सहित सभी सुविधाएं प्रदान की गई थी ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो दो मॉडर्न मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां पर स्वागत द्वार के अलावा रंगीन कारपेट बिछाने के सहित युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए दो महिला मतदान केंद्रों मे भी सौंदर्यीकरण के अलावा मतदान करने आई महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए खिलौने इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 8:00 शुरू हुए मतदान में प्रातः 9:00 बजे तक 5.47 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 19.23 प्रतिशत, बाद दोपहर 1:00 बजे तक 39.93 प्रतिशत, 3:00 बजे तक 58.11 प्रतिशत तथा शाम 5:00 बजे 67.67 मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार के मतदान ने युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।