स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों से संभव हुुआ ऐसा
BHT news, ऊना, 14 नवंबर – वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में ऊना जिला के जिन 52 मतदान केंद्रों में कम मतदान देखने को मिला था उनमें जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विशेष प्रयास किए गए जिसके परिणाम स्वरूप इन मतदान केंद्रों में 12 नवंबर, 2022 को विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान में औसतन 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 8-घलूं में सर्वाधिक 12.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जहां पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में हुए 59.01 प्रतिशत मतदान की तुलना में 12 नवंबर 2022 को हुए मतदान में 71.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 41 चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों में 1.11 प्रतिशत, 42 गगरेट विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में 2.92 प्रतिशत, 43 हरोली विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों में 2.32 प्रतिशत, 44 ऊना विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों में 0.34 प्रतिशत तथा 45 कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के 12 मतदान केंद्रों में 9.60 प्रतिशत की औसतन वृद्धि दर्ज की गई है। इस प्रकार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में इन 52 मतदान केंद्रों में जहां 68.05 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं 12 नवंबर 2022 को हुए विधानसभा चुनावों के मतदान में इन मतदान केंद्रों पर 71.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ऊना जिला में मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से अनेक प्रयास किए गए जिसकी बदौलत पूर्व में जिला के जिन बूथों में कम मतदान हुआ था उन बूथों में 12 नवंबर, 2022 को हुए मतदान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।