अबसेंटी वोटर्जं 5 से 7 नवंबर तक पोस्टल वैल्ट से कर सकते हैं मतदान – एसडीएम
BHT news, ऊना, 2 नवंबर: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सामान्य विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए चुनावी डयूटी में तैनात कर्मचारियों (अबसेंटी वोटर्जं) के लिए बंगाणा स्थित मिनी सचिवालय भवन में तहसीलदार कार्यालय के कमरां नंबर 202 को मतदान कक्ष निर्धारित किया गया है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि अबसेंटी वोटर्जं 5 से 7 नवंबर, 2022 तक प्रातः ़9 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित स्थल पर पोस्टल वैल्ट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।