रुद्रा इंटरनेशनल और एस.एस.आर.वी.एम.स्कूल ऊना और नंगल के बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए इको फ्रेंडली खेल प्रतिस्पर्धा का आगाज किया
जसवाल, ऊना , रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल में 2 नवंबर बुधवार के दिन फ्रेंडली मैच करवाए गए । इस प्रतिस्पर्धा में रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल व एस.एस.आर.वी.एम.स्कूल ऊना और नंगल के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,जिसमें कबड्डी और वॉलीबॉल के मैच हुए,सीनियर टीम में रुद्रा स्कूल विजेता और एस एम आर बी एम की टीमें रही उपविजेता,जबकि यूनियर टीम में एस एम आर बी एम की टीमें रही विजेता और रुद्रा स्कूल की टीमें रही उपविजेता। छात्रों ने खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर बहुत लुत्फ उठाया । स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई दी,और जीवन में खेलों के महत्व को बताया कि जीवन में खेल भावना का होना कितना जरूरी। उन्होंने कहा खेलकूद को बढ़ावा देने और प्रतिभावान तथा कुशल खिलाड़ियों की दक्षता को उभारने के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है ताकि वह प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करने के साथ-साथ अपने कैरियर को भी ऊंची उड़ान दे सकें । समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां करवाने से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है । रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन बलदेव कृष्ण शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए खेलों का होना बहुत ही जरूरी। एस.एस.आर.वी.एम ऊना और नंगल के स्कूल चेयरमैन सतीश कुमार शर्मा,महा प्रबंधक श्री सुमेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य यशपाल राणा,शिवानी शर्मा,प्रदीप सैनी,रुद्रा स्कूल के एम डी प्रमोद शर्मा, प्रिंसिपल रजनी शर्मा,प्रदीप,अजीत,अक्षय, विपन,अमित,प्रियंका,ममता,ऋतु,और रेनू शर्मा,सहित सभी स्टाफ ने मिलकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया। सभी बच्चों को इस प्रकार की खेलकूद प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बच्चों के उजबल भविष्य के लिए आगे भी ऐसी खेलों का आयोजन किया जाएगा।