वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया
BHT news,, ऊना वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ० अमरजीत के० शर्मा जी ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री सतपाल वशिष्ट, प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इस समारोह में स्कूल केविद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। अध्यापकों के अथक प्रयास के द्वारा बच्चों के हुनर को निखारकर विभिन्न प्रकार की आइटम्स तैयार की गईं, जिन्हें बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से पेश किया। स्कूल के 16 बच्चों को गोल्ड मेडल और दो बच्चों को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। शुभम दरोच और आस्था शर्मा का दाखिला एम.बी.बी.एस एम्स ऋषिकेश में, गुरमुख सिंह का दाखिला एम.बी.बी.एस.एम्स बठिंडा में,केशव कपिला का दाखिला एम.बी.बी.एस आई.जी.एम.सी. शिमला में, नमिता शर्मा का दाखिला एम.बी.बी.एस. जी.एम.सी. चंबा में, तन्मय शर्मा का दाखिला एम.बी.बी.एस. जी.एम.सी. टांडा में, श्रेया शर्मा का दाखिला एम.बी.बी.एस. जी.एम.सी. चंबा में, शुभम गुप्ता का दाखिला आई.आई.टी. मद्रास में, पार्थ कौशिक, जसजोत सिंह, अर्जुन सिंह दिवाकर, अर्नव छाबड़ा,आन्या वशिष्ट, कनिष्क दत्ता, रिदम तथा दिशा गुप्ता का दाखिला एन.आई.टी. हमीरपुर में,सतविंदर सिंह का दाखिला गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में तथा कार्तिकेय का दाखिला राजीव गांधी कॉलेज कांगड़ा में तथा पूजन शर्मा का दाखिला बी.डी.एस. सुंदर नगर में हुआ। नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण धार्मिक संस्कृति पर आधारित ‘ राम कथा’ रहा, जिसे देखकर सभी दर्शक भाव-विभोर हो गए। भांगड़े और गिददे की प्रस्तुति देखकर सारा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। समारोह के अंत में स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने मुख्यातिथि व दर्शकों का धन्यवाद किया।
इन्हें मिले इनाम :-
कक्षा पहली –आरव संख्यान , आयुष सिंह ,मन्नत परमार, आयुष डडवाल ,तविशा शर्मा, हार्दिक जसवाल ,कनवी ,अर्षिता शर्मा, गुरमन सिंह, श्रेष्ठ प्रसाद गोंड ,स्वास्तिक पटियाल प्रथम स्थान पर रहे,अनिका, कुमुद, नव्या कौशल ,परमिंदर कौर, सानविका शर्मा, आध्या शर्मा रश्मि, अक्षित धीमान ,आरवी शर्मा, दिव्यांश भल्ला , आदित्य ,अरमान, विनायक रायजादा द्वितीय स्थान पर रहे। अलीशिया ,अनवी,ठाकुर ,एकमप्रीत सिंह ,मानित ठाकुर, प्राक्षी राणा, दिव्यांश शर्मा, दमनजोत सिंह, जैसमीन सैनी तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा दूसरी- आरूष अरोड़ा,अरीषा ,अशमीत, नविष्ठा गुप्ता ,राघवी पुरी,रीषिका पुरी, सनमीत, नव्या जैन, युद्धवीर सिंह, तनीषा ,सीरत, मेघा ,कार्तिकेय, क्षितिज, अवनीत ,आकांक्षा, अनन्या शर्मा ,अनिरुद्ध, हरगुणप्रीत सिंह, जपजीत सिंह, शुभम पराशर, अयान जमवाल प्रथम स्थान पर रहे। प्रज्ञा ,अराध्या शर्मा ,सानिया, विरांश, आरिका राणा ,सीरत द्वितीय स्थान पर रहे,अक्षिता, अनेघा, करणदीप ,विहान ठाकुर अनघ कपिला ,जसनीत कौर ,अनुज कुमार, अवनीत सिंह, मयंक ठाकुर, शानवी चंदेल तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा तीसरी –आरव ठाकुर ,परिणीति, चाहत, रणविजय सिंह, शांभवी सिंह ,जय कौशल, इशिका, आराध्या, अथर्व जोशी, आर्यन ठाकुर, अरनव पटियाल, अभिनंदन ,अयान कपिला ,शुभम सहोड़ प्रथम स्थान पर रहे,अराध्या शर्मा, इरा, विराज वासुदेव ,आरूष कुमार राणा , धरुति, नित्यांशी शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। परिधि चंदेल ,तृनभ शर्मा, अंजिका राणा, सानवी, समृद्धि पांडा, आराध्या भारद्वाज ,सार्थक भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा चौथी –अक्षमा, हर्षप्रीत कौर, अनिका, दिव्या, सुहाना अरोड़ा, बन्नी ठाकुर, अर्षवीर सिंह राणा प्रथम स्थान पर रहे। अशमीत सिंह, परमवीर राणा ,अदित धीमान, सात्विक शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । आदित्य राणा ,अरनव जसवाल, रयान शर्मा, विवेक, भार्गव शर्मा ,आरव सिंह, रियांश धीमान तृतीय स्थान पर रहे ।
कक्षा पांचवी- कनन ठाकुर, कुणाल बाली, नंदिनी पुरी ,उर्वी, गुरलीन कौर, तमन्ना साहू, माधव प्रथम स्थान पर रहे ।धृति ,अक्षिता, उदय द्विवेदी, इनायत राणा, प्रगुण कौशल द्वितीय स्थान पर रहे।अक्षत, आमोदिता भारद्वाज , गुरुदत्त तृतीय स्थान पर रहे ।
कक्षा छठी– अंजलि सेठी, कृष्णव शर्मा ,भारती जैन, ईशान बोंसरे ,रुद्रा सहोड़ प्रथम स्थान पर रहे। राधिका ,सहजदीप सिंह , विहान गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे।शगुन ठाकुर ,अन्वेशा, पीयूष राणा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा सातवीं –सार्थक शर्मा, कनव मिश्रा ,सुनेत्रा प्रथम स्थान पर रहे । अक्षिता, सिमरिता कौर, शैलजा