मतगणना संबंधी रिहर्सल 1 व 2 दिसंबर को – उपायुक्त
BHT news, ऊना, 29 नवम्बर – ऊना जिला में आगामी 8 दिसंबर 2022 को विधानसभा चुनावों से संबंधित होने जा रही मतगणना के लिए 1 व 2 दिसंबर 2022 को मतगणना रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना संबंधी रिहर्सल 1 दिसंबर को डीआरडीए हाल ऊना में जबकि ईवीएम संबंधी मतगणना की रिहर्सल 2 दिसंबर को समूर स्थित कला केंद्र भवन में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी है। उपायुक्त ऊना ने बताया कि मतगणना के लिए 447 कर्मचारी डयूटी पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऊना, हरोली तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में की जाएगी, जबकि गगरेट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा तथा चिंतपूर्णी विधान सभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय अंब की जाएगी। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा मतगणना के लिए सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।