जसवाल ( ऊना ) भाजपा युवॉ मोर्चा हरोली मंडल द्वारा टाहलीवाल में पार्टी का 41 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमे मिठाई बांटी गई । इस सादे समारोह में जिला अध्यक्ष भाजयुमो व जिला परिषद सदस्य कमल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर युवाओं को अपने सम्बोधन में कमल सैनी ने कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा उभर का सामने आई है जोकि हर एक पार्टी कार्यकर्ता के लिए सम्मान का विषय है व नरेंद्र मोदी के नेतृव में लगातार 2 बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है जिसका श्रेय पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को जाता है । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजयुमो रजत राणा , अमन ठाकुर , अरुण गुज्जर , हर्ष बर्धन , सतपाल सिंह , कैलाश चन्द्र , अमित कुमार ,अनिल कुमार , रोहित चन्दपुरिया , मनी कुमार , दीपक चौधरी , सोहन बग्गा , सुमित चौधरी सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता भी मौजूद थे

भाजपा युवॉ मोर्चा हरोली मंडल द्वारा टाहलीवाल में पार्टी का 41 वा स्थापना दिवस मनाया मिठाई बांटी
भाजपा युवॉ मोर्चा हरोली मंडल द्वारा टाहलीवाल में पार्टी का 41 वा स्थापना दिवस मनाया मिठाई बांटी