सर्वसम्मति से कैप्टन शक्ति चंद को इंडियन एक्स सर्विसेज लीग इकाई ऊना का चेयरमैन चुना गया

जसवाल, ऊना: इंडियन एक्स सर्विसेज लीग ऊना इकाई की वार्षिक आम बैठक के बाद चुनाव ऊना मुख्यालय स्थित, निजी होटल में हुए। यह जानकारी देते हुए इंडियन एक्स सर्विसेज लीग ऊना के पूर्व वाइस चेयर मैन राजिंद्र शर्मा ने बताया की चुनाव धर्मशाला से आए इंडियन एक्स सर्विसिज लीग इकाई हिमाचल प्रदेश के महामंत्री कर्नल वाई एस राणा (रिo) की देखरेख में संपन हुए। इस बार फिर सर्वसम्मति से कैप्टन शक्ति चंद को इंडियन एक्स सर्विसेज लीग इकाई ऊना का 5 वर्ष के लिए चेयरमैन चुना गया। कार्यकारणी के गठन के लिए सभी ने सर्व सम्मति से कैप्टन शक्ति चंद को अधिकृत किया । कैप्टन शक्ति चंद शीघ्र अपनी टीम के साथ मिल कर कार्यकारिणी का गठन करके इंडियन एक्स सर्विसेज लीग हिमाचल प्रदेश के महामंत्री को सूचित करेंगे । चुनाव के समय लेफ्टिनेंट कर्नल आरपी गुलरिया, जितेंद्र राणा ,सूबेदार मेहर सिंह, ओपी शर्मा ,हरिश्चंद्र शर्मा, डॉक्टर बलदेव डोगरा, एसपी शर्मा, आरके शर्मा ,जगदेव सिंह , अच्छर सिंह ,कश्मीर सिंह ,स्वर्ण सिंह , जोगिंदर सिंह, चमन लाल, मालूक चंद, वरयाम सिंह, प्रकाश चंद ,श्याम लाल ,संजीव कुमार, यशपाल सिंह, हरमेश चंद, महेंद्र सिंह ,जासवाल ,दौलतराम बाला, बलबीर सिंह राणा, दिलबाग सिंह, रोशन लाल , कश्मीरी लाल, बी राम, बलदेव सिंह, मोहन सिंह, रविंद्र सिंह ,लियाकत अली, रामकुमार, केवल सिंह, देशराज रायजादा अशोक कुमार शर्मा, जगदीश सिंह ,सुरजीत सिंह, दविंदर सिंह, पवन कुमार ,सुरेंद्र सिंह राजेश कुमार रतन चंद महंगा सिंह, धर्म सिंह, जगतार सिंह, सरबजीत सिंह, अशोक मनकोटिया ,अमित कुमार, राम सिंह ,सुरेंद्रनाथ इत्यादि बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।