ऊना बस अड्डे के समीप खुले शराब के ठेके को लेकर लोगों ने भारी रोष जमकर किया प्रदर्शन
BHT news (ऊना) बस अड्डे के समीप खुले शराब के ठेके को लेकर शुक्रवार सुबह लोगों ने भारी विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदर्शन किया और कारिंदों को बाहर निकाल कर ठेके को शटर लगा दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेके के समीप ही मंदिर और आईटीआई है। जहां पर सुबह शाम आईटीआई के प्रशिक्षु व महिलाएं जाते हैं। शराब का ठेका खुलने से मंदिर व आईटीआई जाने वाले प्रशिक्षुओं व महिलाओं पर बुरा असर पड़ेगा। ऐसे में ठेके को तुरंत बंद किया जाए। सनद रहे कि शहर के वार्ड नंबर दो में टक्का रोड़ के बिल्कुल सामने शराब का ठेका खुलने पर लोग इक्कठे हो गए।सुबह शराब का ठेका खुलने के तुरंत बाद ही लोग एकत्रित हुए और ठेका बंद करने को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिए। इसी बीच ठेके के अंदर मौजूद कारिंदो को भी जबरन बाहर निकालते हुए शटर लगा दिया। जनता ने कहा कि शराब का ठेका नेशनल हाइवे पर खोल दिया गया है, जिससे प्रतिदिन बच्चें आते-जाते है और जहां पर ठेका खोला गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर आईटीआई ऊना व मंदिर भी है। जहां पर सुबह-शाम महिलाएं व बच्चें आते-जाते हैं। आबकारी कराधान के अधिकारी विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि शराब की दुकान को नियमों के अधीन की शिफ्ट किया गया है। अब अगर लोग उस जगह विरोध कर रहे हैं तो वहां नहीं खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि उसे पुरानी जगह पर ही रखा जाएगा। इस जगह पर शराब की दुकान खुलने से किसी तरह के नियमों का उल्लघंन नहीं हुआ है।