महिला सशक्तिकरण में स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान सराहनीय : एडीसी
BHT news, ऊना, 15 नवम्बर : ज़िला ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के एकीकृत सशक्तिकरण में स्वयंसेवी संस्थाएं एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। वे आज अंबुजा फ़ाउडेंशन दाड़लाघाट द्वारा गठित जागृति वुमेन ऐग्रो फ़ैडरेशन के सदस्यों के लिए ऊना में स्वां वुमेन फ़ैडरेशन के दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अवसर पर आयोजित प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान बोल रहे थे। इस शैक्षणिक ‘भ्रमण’ में जागृति वुमेन ऐग्रो फ़ैडरेशन की कार्यकारिणी के 20 सदस्य यहाँ पहुंचे हैं, जिनमें अंबुजा फ़ाउनडेशन की अधिकारी शकुंतला शर्मा, जागृति फ़ैडरेशन की अध्यक्षा नर्मदा शर्मा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं। डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वां वुमेन फ़ैडरेशन द्वारा गठित, ऊना ज़िला में 1,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं, जिन्हें लघु बचत योजनाओं के अलावा आय सृजन, स्वास्थ्य, कृषि उत्पाद मूल्य संवर्धन के साथ-साथ सामाजिक गतिविधिओं से भी जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि स्वां वूमेन फ़ैडरेशन द्वारा बनाए जा रहे मसाले हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से घर-घर तक पहुँच रहे हैं। उन्हांने कहा कि प्रदेश की पहली बेम्बू विल्लेज परियोजना, ऊना ज़िला के घंडावल गांव में स्थापित की जा रही है, जिस के क्रियान्वयन के लिए स्वां वुमेन फ़ैडरेशन के साथ एक एमओयू किया गया है।
स्वां वूमेन फैडरेशन की जमा पूंजी पहुंची 15 करोड़ : राजकुमार डोगरा – स्वां वुमेन फ़ैडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ राज कुमार डोगरा ने बताया कि संस्था द्वारा महिला सदस्यों के लिए गठित स्वां वुमेन सहकारी सभा की वर्तमान में जमा पूंजी लगभग 15 करोड़ रुपये है, जिसमें से गत 7 वर्षों के दौरान महिलाओं को लगभग 8 करोड़ रुपये विभिन्न गतिविधियों के लिए ऋण के रूप में आबंटित किए गए हैं, जिनका ब्याज बैंकों की अपेक्षा कम दरों पर लिया जाता है। जागृति वुमेन ऐग्रो फ़ैडरेशन की अध्यक्षा नर्मदा शर्मा ने बताया कि उनकी संस्थान द्वारा 225 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं और संस्था के पास लगभग 37 लाख रुपये जमा हैं, जिन्हें महिला सदस्यों के सशक्तिकरण पर खर्च किया जाता है। उन्होने कहा कि स्वां वुमेन फ़ैडरेशन की कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित हुई हैं तथा इससे प्रेरणा लेकर अपनी संस्था में भी लागू करने के प्रयास किया जाएगा। स्वां वुमेन फ़ैडरेशन के मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान संस्था की गतिविधियों बारे प्रस्तुति दी। इस से पहले संस्था की महासचिव रमन कुमारी और अन्य पदाधिकारियों ने एडीसी डॉ. अमित कुमार को सम्मानित किया। फ़ैडरेशन की निदेशक स्नेह डोगरा, स्वां वुमेन सहकारी सभा की सचिव सुनीता शर्मा और कार्यकारी अधिकारी ऋतु शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।