कोरोना महायुद्ध में पार्षद चैतन्य शर्मा ने जनता की मदद के लिए खोले सारे द्वार, फ़्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 600 से अधिक कोविड प्रोटेकशन किट्स बाँटी
जसवाल ( ऊना ) कोरोना महामारी ने सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज हम सभी एक अदृश्य शत्रु से लड़ रहे हैं। इस महायुद्ध में जनता का साथ दिया है चैतन्य शर्मा ने, जिन्हें आज जनता का मसीहा माना जा रहा है। हमारे फ़्रंटलाइन वर्कर्स प्रतिदिन ख़तरों से खेल रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए ज़िला पार्षद ने 600+ से ज़्यादा कोविड प्रोटेकशन किट्स फ़्रंटलाइन वर्कर्स के बीच बाँटी। इनके अलावा आशा वर्कर्स,डांगोह,गगरेट, अंब की संयुक्त पुलिस और सीमा पर तैनात शिक्षकों को भी प्रोटेकशन किट्स बाँटी गयी हैं। हरोली, पालकवा और खड पंजावर में प्रोटेक्शन किट्स दी गई। चिकित्साकर्मी CHC, दौलतपुर PHC, अमलैहड़ PHC और मारवाड़ी विश्रामगृह गगरेट में सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवायी गयी हैं। प्रतयेक ग्राम प्रधान को पीपीई किटस बाँटी जा रही ताकि वह अपना कार्य सुरक्षित रूप से कर सकें।अंब तहसील, जिला परिषद कार्यालय, पटवारी, कानूनगो और पंचायत सचिवों को भी हर प्रकार से सहयोग दिया जा रहा है। गगरेट sdm कार्यालय + तहसील क्लोह जैसे कई इलाकों में सैनेटाईज़ेशन और राशन वितरण का कार्य युवा शक्ति पराक्रम की टीम सम्पन्न कर रही है। इस मुहिम में राजनैतिक स्तर पर भी चैतन्य शर्मा ने एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
ओछी राजनीति ना करते हुए ज़िला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा प्रशासन का दे रहे साथ और कार्यों को भी सराह रहे – अपनी प्राणप्रिय जनता के लिए सप्तमुखी मुहिम के द्वारा जनकल्याण का कार्य कर रहे हैं। हर मोर्चे पर हमारे जनप्रतिनिधि ने कमान सम्भाल रखी है। युवा शक्ति पराक्रम की टीम मरीज़ों के लगातार सम्पर्क में है। हर जरूरतमंद को राशन और गाँवों की हर गली नुक्कड़ पर सैनेटाईज़ेशन का काम चल रहा है। मरीज़ों के लिए वाहन सेवा और ऑक्सिजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यही नहीं, फ़्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटेकशन किट्स भी पहुँचाई जा रही हैं। चैतन्य शर्मा ने जनता की मदद के लिए सारे द्वार खोले हुए हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए युवा शक्ति पराक्रम की टीम को सम्पर्क किया जा सकता है। डर हमारे इरादें कमजोर कर सकता है इसी लिए शर्मा जी बार बार जनता को धैर्य से काम करने की सलाह भी दे रहे हैं। जनता की सहायता और प्रशासन को सहयोग करने के लिए चैतन्य शर्मा ने टीकाकरण जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। उनके कार्यकर्ता घर घर जाकर पंजीकरण करने की विधि सभी को बता रहे है। इस प्रक्रिया के कारण निर्विघ्न टीकाकरण अभियान के ज़रिए सभी को कोरोना के विरुद्ध अपना निजी सुरक्षा कवच मिल पाएगा।