शास्त्री अध्यापकों के पदों हेतू आयोजित होने वाली काउंसलिंग स्थगित
BHT news, ऊना, 26 फरवरी – भूतपूर्व सैनिकों के अश्रितों से शास्त्री अध्यापकों के 6 पदों हेतू 28 फरवरी को आयोजित होने वाली काउंसलिंग किन्ही प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने दी।