कोरोना संकट में डेढ़ लाख नए परिवारों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाएगी प्रदेश सरकार
जसवाल, ऊना (14 मई)- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार गरीब तबके को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब तीन लाख परिवारों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाएगी। इनमें से डेढ़ लाख परिवार नए हैं, जिन्हें सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इन परिवारों को आटा 3.30 रुपए प्रति किलो और चावल दो रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विपक्ष सरकार के निर्णयों का जनता के बीच दुष्प्रचार कर रही है। प्रदेश सरकार केवल एक साल के लिए करदाताओं को डिपो में मिलने वाले राशन की सब्सिडी से नहीं देगी, जबकि एपीएल उपभोक्ताओं को राशन में मिलने वाली सब्सिडी आधी की गई है। यह बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं ताकि कोरोना संकट में गरीब लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी जनता के हित में अनेकों निर्णय ले रही है। अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के बड़े वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा की गई है, ताकि कोरोना संकट में लोगों को राहत मिल सके। वित्तीय प्रोत्साहन भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले माह भी गरीबों को लाभ प्रदान करने के लिए 1.74 लाख करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, जिसमें नकद हस्तांतरण, 50 लाख बीमा कवर और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के कदम शामिल थे।