शिवसेना के राष्ट्रीय संघटक गुलाब चंद का हिमाचल में होगा भव्य स्वागत – शिव दत वशिष्ठ
BHT news ( una) शिव सेना हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष वेठक शिवसेना कार्यालय मेहतपुर में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिव दत वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई जिसमें शिवसेना के राष्ट्रीय संघटक गुलाब चंद के प्रस्तावित दो दिवसीय संभावित 26 तथा 27 के हिमाचल दौरे के वारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिव दत वशिष्ठ ने कहा कि शिवसेना के राष्ट्रीय संघटक गुलाब चंद का हिमाचल आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। इस वैठक में प्रदेश संघटक राजेश कुमार( राजू), प्रदेशसचिव भाग सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश अटवाल, जिला प्रभारी राजीव मेनन, जिला अध्यक्ष जय दता एवं गगरेट मंडलाध्यक्ष नरेश ठाकुर उपस्थित रहे