प्रो राम कुमार की अगुवाई में बिधिवत ली भाजपा की सदस्यता
BHT news,Una हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलेहड़ में 4 दर्जन से ज्यादा लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है जिनको प्रो राम कुमार ने बिधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता दिलवाई । इस मौके पर जिन लोगो ने कांग्रेस को अलविदा कर भाजपा का दामन थामा है ने बताया कि हरोली में जो आज प्रो राम कुमार ने विकास करवाया है उससे प्रेरित होकर व केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की जयराम सरकार की जो गरीबो व आम लोगो के प्रति जनकल्याण कारी नीतियां है जो सीधे तौर पर गरीब वर्ग को लाभ देती है । इन नीतियों के कारण आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है व भाजपा के साथ आ गए है । उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रो राम कुमार को जो काम उन्होंने कहा प्रो राम ने वह काम किया है उनका ईमानदार व समग्र विकास ने उन लोगो को उनका साथ देंने का मन बनाया है । इस अवसर पर प्रो राम कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों का पूरा मान सम्मान किया जाएगा व जिस तरह से हरोली में विकास का पहिया चल रहा है उसी रफ्तार से दुलेहड़ में भी विकास करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा करवाया जा रहा अथक विकास की बदौलत आज हरोली सहित प्रदेश में भी रिबाज बदलने वाला है व प्रदेश में जयराम सरकार पुनः वापिसी करेगी । उन्होंने कहा कि हरोली में हर वर्ग का ख्याल ईमानदारी से रखा जा रहा है व हरोली में अब तक 8000 से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए है व हजारों लोगों को नई पेंशन जयराम सरकार ने लगाई है जिसका लाभ हरोली की जनता ले रही है । उन्होंने कहा कि जब लोग विश्वास जताते है तो नई ऊर्जा के साथ काम करने का मन होता है व आगे भी हरोली की जनता की सेवा इसी ईमानदारी से करते रहेंगे
