लीगेसी योजना की तिथि को 31 मार्च तक बढ़ाये सरकार:- एस डी वशिष्ट (टेक्सेशन बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष)
ऊना (ब्यूरो ) 18 मार्च, लीगेसी की तारीख सरकार 21मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च करे यह बात आज टेक्ससेशन बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव दत्त वशिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कही, उन्होंने कहा कि लिगेसी की अंतिम तिथि 21 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च तक कि जाए ताकि सरकार को ओर अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके उन्होंने कहा कि, अभी हाल ही में बैंकों की भी हड़ताल के कारण समस्या आई है और 21 तारिक को रविवार भी आ रहा है जिस कारण काफ़ी समस्या आ सकती है उन्होंने कहा कि ये सारी प्रकिया मैनुयल है ।अगर ऑनलाईन होती तो शयद सम्भव होता, लेकिन इस सारी प्रक्रिया को मैनुयल ढंग से किया जाता है उन्होंने कहा कि अभी हाल ही के दिनों में कोविड-19 के केसों में एक बार फिर से वृद्धि होना शुरू हो चुका है जिस कारण समस्या और बढ़ सकती है उन्होंने कहा है कि सरकार को इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए लीगेसी की तिथियों में वृद्धि करनी चाहिए जिस से ज़्यादा से ज़्यादा लोग राजस्व जमा करवा सके।