उत्तर प्रदेश व हरियाणा की 150 से भी अधिक खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुआ ‘खादी संवाद’
BHT news ( चण्डीगढ़ ) खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा प्रान्त की 150 से भी अधिक खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक ‘खादी संवाद’ आयोजित किया। इस नव वर्ष पर खादी संवाद के दौरान खादी–ग्रामोद्योग कार्यक्रम के विकास एवं विस्तार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा आयोजित की गई, KVIC की ओर से अध्यक्ष द्वारा, खादी सूत कताई के लिए कच्चे माल के रूप में, उचित दर पर पूनी की सुलभता, कत्तिन-बुनकरों को MMDA योजना के अन्तर्गत समय से सब्सिडी का भुगतान करने, जैसे विषयों के शीघ्र हल करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर बताया गया कि गत वर्ष की तुलना में, इस वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड उत्पादन एवं बिक्री हुई है तथा खादी संस्थाओं को भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने का भी लाभ मिला है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष IITF मेले में 250 स्टाल के माध्यम खादी इंडिया पवेलियन आयोजित किया, जिसमे विभिन्न प्रान्तों की संस्थाओं द्वारा भाग लेकर 12.06 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। यह खादी कामगारों के लिए उत्साहवर्धक रहा, जिससे उन्हें एक बड़े स्तर पर ग्राहकों की रूचि को जानने का अवसर मिला एवं उन्हें निरंतर रोजगार के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन मिला। आयोग के अध्यक्ष ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि खादी क्षेत्र में नये युवा भी जुड़ रहे हैं, एवं वे अपना उद्यम स्थापित कर, न केवल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं अपितु अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनकर, उन्हें रोजगार भी प्रदान करने में सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने सभी खादी संस्था प्रतिनिधियों से यह भी आह्वान किया कि खादी क्षेत्र में नये कामगारों को पारम्परिक चरखों पर प्रशिक्षण देने का कार्य करें, जिससे खादी उत्पादन में नये आयाम स्थापित हों और कत्तिन-बुनकरों के हाथ में अधिक से अधिक पैसा पहुंचे।