हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था दयनीय, सरकार अपराध रोकने में नाकाम : वीरेंद्र कंवर
जसवाल, ऊना : पिछले 9 माह के कांग्रेस के कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है और सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह बयान जारी किया है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हाल ही में सोलन ज़िला के चायल में एक महिला के साथ हुई शर्मनाक घटना बेहद निंदनीय है और सरकार की कार्यप्रणाली पर एक प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने बताया कि जब से प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस काबिज हुई तब से ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं व कई प्रकार के अपराध राज्य में घटित हो रहे हैं। कंवर ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं व इसके साथ ही अन्य तरह का माफिया भी बेफिक्र रूप से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इस समय जनता में भय का माहौल है और सरकार अपराध रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है अपितु कई मामलों में तो केवल लीपापोती कर अपराधियों को छोड़ा जा रहा है। भाजपा उपाध्यक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत में सुधार के लिए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक न लगी तो भाजपा जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने सरकार को समय रहते अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है जिससे शांत हिमाचल प्रदेश की शान्ति बरकरार रहे।